HomeEntertainmentरेखा की अधूरी मोहब्बत की दर्दभरी कहानी — अमिताभ से अफेयर, टूटी...

रेखा की अधूरी मोहब्बत की दर्दभरी कहानी — अमिताभ से अफेयर, टूटी शादी और अकेली जिंदगी का सफर

जया बच्चन की बेबस निगाहें और रेखा की धमाकेदार सिंदूर एंट्री

रेखा और अमिताभ के रिश्ते ने तब और भी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं जब रेखा ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंचीं। उनकी इस चौंकाने वाली एंट्री ने पूरे बॉलीवुड में हलचल मचा दी और अफवाहें तेज हो गईं कि शायद रेखा और अमिताभ ने चुपचाप शादी कर ली है। जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने बेबाकी से इसे फैशन का हिस्सा बताते हुए कहा, “यह मुझ पर अच्छा लगता है।” उनका यह सहज लेकिन साहसिक जवाब उस समय की सुर्खियों में छा गया। इस बयान ने उनके और अमिताभ बच्चन के रिश्ते को लेकर पहले से ही चल रही अफवाहों को और हवा दे दी। रेखा की यह एंट्री और उनके इस अंदाज ने न केवल शादी में मौजूद सभी मेहमानों का ध्यान खींचा, बल्कि बॉलीवुड के इतिहास में इसे एक यादगार घटना बना दिया।इस शादी में रेखा और अमिताभ के बीच हुई बातचीत ने जया बच्चन के दिल को गहरी चोट पहुंचाई। इसके बाद, जया ने रेखा को अपने घर बुलाकर साफ शब्दों में कहा कि वह किसी भी हाल में अमिताभ को नहीं छोड़ेंगी। इस टकराव ने रेखा और अमिताभ के रिश्ते पर हमेशा के लिए एक विराम लगा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read