दान करते समय इन बातों का रखें ध्यान
✔ शुद्ध मन से दान करें – दान तभी फलदायी होता है जब वह निष्कपट भाव से किया जाए।
✔ जरूरतमंद को ही दें – दान उन्हीं लोगों को दें जो वास्तव में जरूरतमंद हों।
✔ अच्छी स्थिति में चीजें दें – टूटी-फूटी, फटी या बेकार चीजें देने की बजाय अच्छी स्थिति में वस्तुएं दान करें।
✔ सही दिन और समय का ध्यान रखें – कई वस्तुओं का दान कुछ विशेष दिनों पर ही शुभ होता है।
