रेखा, बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा, का नाम हमेशा विवादों और दर्द भरी मोहब्बत की कहानियों से जुड़ा रहा है। करियर की बुलंदियों पर पहुंचने के बावजूद, उनका निजी जीवन कभी सुकून भरा नहीं रहा। उनकी पहली मोहब्बत अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ी थी, जो बॉलीवुड की सबसे चर्चित लेकिन अधूरी प्रेम कहानी बनकर रह गई।बाद में उनकी शादी भी असफल रही, जिसने उनके अकेलेपन को और बढ़ा दिया। लेकिन शायद ही कोई जानता है कि रेखा ने अपनी जिंदगी के सबसे दर्दनाक लम्हों को अपनी मुस्कान के पीछे छिपा रखा है, जो उनके दिल में बसा एक ऐसा जख्म है, जिसे आज भी कोई नहीं भर सका।
